68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता: कराटी, दौलतपुरा और देवलियाकलां की टीमें दूसरे दिन की विजेता
केकड़ी, 16 सितम्बर। सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित 14 वर्ष आयुवर्ग की 68वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन आयोजित मैचों में कराटी, दौलतपुरा व देवलियाकलां की टीमें बेहतर प्रदर्शन के साथ विजेता रही।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के संयोजक एस एन खंडेलवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम मैच गुरुकुल केसरी सी सै स्कूल, बांदनवाड़ा व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कराटी के मध्य हुआ, जिसमें राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कराटी विजय रही। द्वितीय मैच महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बांदनवाड़ा व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दौलतपुरा के मध्य हुआ, जिसमें राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, दौलतपुरा विजयी रही। तृतीय मैच श्री सुधा सागर स्कूल, केकड़ी व पहल पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवलियाकलां के मध्य हुआ जिसमें पहल पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय, देवलियाकलां विजयी रही। शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त तकनीकी सलाहकार कृष्ण गोपाल मीणा ने सभी खिलाड़ियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

Post a Comment