Header Ads

test

इस्तीफा देकर वापस लिया: केकड़ी के अपर लोक अभियोजक का दिलचस्प मामला

केकड़ी, 3 सितंबर 2024: केकड़ी में हाल ही में नियुक्त दो अतिरिक्त लोक अभियोजकों में से एक, मोहिंदर कुमार जोशी, ने आज सुबह अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया, लेकिन कुछ ही घंटों बाद अपने फैसले को वापस भी ले लिया। 


जोशी ने अपने इस्तीफे में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला देते हुए, अपर लोक अभियोजक एवं राजकीय अभिभाषक पद से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया था। उनके इस कदम ने कार्यालय में हलचल मचा दी। इस्तीफे में यह उल्लेख किया गया था कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वे अपने पद के अनुरूप कार्य करने में सक्षम नहीं हैं।


हालांकि, इस्तीफा देने के कुछ ही घंटों बाद, जोशी ने अपने चिकित्सक से परामर्श लिया और पाया कि वे अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में पूरी तरह सक्षम हैं। उन्होंने जल्दबाजी में लिया गया अपना निर्णय वापस लेते हुए अपने इस्तीफे को निरस्त करने की अपील की।


जोशी ने अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने बिना चिकित्सकीय परामर्श के जल्दबाजी में यह निर्णय लिया था, जिसके लिए उन्हें खेद है। उन्होंने विशिष्ठ शासन सचिव,विधि एवं विधिक कार्य विभाग(राजकीय वादकरण), शासन सचिवालय,जयपुर से आग्रह किया कि उनके इस्तीफे पर कोई कार्यवाही न की जाए और इसे निरस्त कर दिया जाए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह का जल्दबाजी में लिया गया कोई भी निर्णय नहीं होगा और वे अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करते रहेंगे।

केकड़ी में हाल ही में दो अतिरिक्त लोक अभियोजकों की नियुक्ति की गई थी, जिसमें से जोशी के इस्तीफे और फिर उसे वापस लेने के मामले ने कार्यालय में चर्चा का विषय बना दिया है।

No comments