Header Ads

test

सचिन पायलट का जन्मदिन केकड़ी में धूमधाम से मनाने की तैयारी

केकड़ी। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट का जन्मदिन 7 सितंबर 2024 को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर जयपुर रोड स्थित गौशाला में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें गायों को हरा चारा खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की जाएंगी।


कांग्रेस नेता सावर लाल गुजर ने बताया कि 7 सितंबर, शनिवार को सुबह 11 बजे गौशाला में सचिन पायलट के जन्मदिन के उपलक्ष्य में गायों को हरा चारा खिलाने का कार्यक्रम होगा। इसके बाद, एक केक काटकर सभी को मिठाई बांटी जाएगी और पायलट साहब को जन-जन की ओर से शुभकामनाएं भेजी जाएंगी। इस आयोजन में क्षेत्र के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ गणमान्य नागरिक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के संयोजकों ने सभी कांग्रेस जन और शहरवासियों से बड़ी संख्या में इस समारोह में भाग लेने का आह्वान किया है। 

पायलट के जन्मदिन पर यह आयोजन न केवल उनके प्रति सम्मान और शुभकामनाओं का प्रतीक होगा, बल्कि क्षेत्र में एकजुटता और भाईचारे का संदेश भी प्रसारित करेगा।

No comments