Header Ads

test

राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के छठवें दिन यूसीएच, केकड़ी में पोषण जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन

केकड़ी, 6 सितंबर 2024 – यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी (यूसीएच), केकड़ी में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत सात दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष की थीम "सभी के लिए पौष्टिक आहार" को ध्यान में रखते हुए छठवें दिन छात्रों के लिए पोषण जागरूकता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों को पोषण के महत्व से अवगत कराना और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित करना था।


प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग और स्लोगन राइटिंग शामिल थीं, जिनमें छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अमित सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मुस्कान और गवाक्षी ने द्वितीय स्थान और शौनक एवं अंशुल पुरोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन प्रतियोगिता में भी अमित सैनी और मानसी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान कुमकुम को मिला, और तृतीय स्थान प्रियंका एवं तहरीन को प्राप्त हुआ।


इस कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना दुबे और डॉ. डेज़ी भारद्वाज ने किया, जिनका उद्देश्य सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार मीणा ने छात्रों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की और संतुलित आहार के महत्व पर जोर दिया।

No comments