ब्लैकमेलिंग के मामले में युवक ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन
केकड़ी, 6 सितंबर 2024 –केकड़ी में ब्लैकमेलिंग के शिकार एक युवक अजय साहू ने मानसिक अवसाद में आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर विषाक्त पदार्थ का सेवन करने वाले युवक अजय साहू ने न्यायालय में भी एक परिवाद दायर किया था, जिसमें उन्होंने चौथ का बरवाड़ा निवासी एक महिला पर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अजय का कहना है कि महिला न ने उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करके उन्हें बदनाम करने की धमकी दी और लाखों रुपये की मांग की।
अजय ने अपनी परिवाद में बताया कि महिला ने पहले दोस्ती की आड़ में उनकी और उनके परिवार की तस्वीरें हासिल कीं, और फिर सोशल मीडिया पर उनका दुरुपयोग किया। महिला ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर अजय को बदनाम किया, जिससे अजय और उनका परिवार मानसिक आघात का शिकार हुआ।
इससे पहले अजय ने 22 मई 2024 को केकड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर उन्होंने 29 मई 2024 को पुलिस अधीक्षक को भी रिपोर्ट भेजी। पुलिस की उदासीनता से आहत होकर अजय ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और धारा 156(3) के तहत मामले की जांच के लिए पुलिस को आदेश देने की मांग की है। अजय फिलहाल जिला चिकित्सालय केकड़ी में उपचाराधीन हैं।

Post a Comment