Header Ads

test

लायंस क्लब ने पर्यावरण को शुद्ध बनाने की पहल

15 सितंबर 2024 - लायंस क्लब सावर की एक अनूठी पहल के तहत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के खेल मैदान में से गाजर घास का किया उन्मूलन कार्य।लॉयन्स क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में जो पार्क का निर्माण किया गया है उसमें भारी मात्रा में गाजर घास उगी हुई है इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है इस हेतु सभी लायन्स मैदान में एकत्रित हुए व बड़ी घास को हाथों उखाड़ा व छोटे पौधों पर खरपतवार नाशक पेराकवाट का छिड़काव  ट्रेक्टर स्प्रे मशीन से करवाया गया ।


इस अवसर पर सचिव अशोक कुमार गंदेरिया, कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी,लायन राजेन्द्र प्रताप सिंह, समाजसेवी केदारमल जांगिड़ व ओमप्रकाश साहू, छगनलाल कहार,लादू कहार, तंजीम खान ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया सभापति लायन एस एन न्याती ने लायंस क्लब सावर की पर्यावरण को शुद्ध बनाने की पहल को प्रांत में अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करना बताया। इस जन कल्याणकारी कार्य के लिए सभी लायंस क्लब के सदस्यों को धन्यवाद दिया।


No comments