केकड़ी जिला बचाओ अभियान: जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना तीसरे दिन भी जारी
केकड़ी, 28 सितम्बर 2024: 'केकड़ी जिला बचाओ अभियान' का धरना आज तीसरे दिन भी जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर जारी रहा। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए जिन्होंने अपनी आवाज बुलंद की। यदि केकड़ी जिला खत्म होता है तो इससे केकड़ी क्षेत्र के निवासियों के जीवन में परेशानी बढ़ेगी। जिला हटता है तो लोगों को दैनिक कामकाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।संयोजक राम अवतार सिखवाल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन हमारे मुद्दों को गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से जारी रहेगा लेकिन सरकार को जनता की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। अभियान के अध्यक्ष रणजीत सिंह केसावत ने बताया कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानता है तो आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा। हम यहां केवल अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसे सफल बनाने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। लोगों ने एक स्वर में कहा कि केकड़ी जिला बचाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि केकड़ी जिला यथावत रहे, नहीं तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन और रैलियों का आयोजन करेंगे। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से भी इस आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया ताकि उनकी आवाजें और अधिक बुलंद हो सकें।अभियान के संयोजक राम अवतार सिखवाल, अध्यक्ष रणजीत सिंह केसावत और अन्य ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। धरना स्थल पर उपस्थित गणमान्य जनों में केकड़ी तहसील अध्यक्ष नंदलाल गुर्जर, तहसील अध्यक्ष भागचंद जाट, मोहनलाल बाथरा, राम प्रसाद उपाध्याय, सत्यनारायण चौधरी, बद्रीलाल गुर्जर लसाडिया, छोटू लाल राव, भागचंद जाट अजगरी, सलीम पेंटर, गणेश सेन, मुकेश विजय, रितेश जोशी, जरीफ भाई, हेमराज पेंटर, शंकर पेंटर, रामधन साहू, राजेंद्र शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, जय सिंह मीणा, गोविंद नायक, फिरोज खान, सूरज करण कुमावत, राजेंद्र साहू और नंदकिशोर वर्मा सहित कई अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल थे।
Post a Comment