शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर केकड़ी विद्यालय में विचार गोष्ठी
केकड़ी- शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान और अन्य शिक्षकों ने शहीद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आचार्या गीता प्रजापति ने भगत सिंह के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि कैसे जलियांवाला बाग हत्याकांड ने भगत सिंह को क्रांतिकारी बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में छात्रों ने भी भगत सिंह के जीवन और उनके योगदान पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने भगत सिंह की देशभक्ति, क्रांतिकारी गतिविधियों और उनके अध्ययनशील व्यक्तित्व को याद किया। उन्होंने यह भी बताया कि भगत सिंह ने केवल 23 वर्ष की आयु में अंग्रेज़ सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाई और देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन आचार्या सरिता जीनगर ने किया।
Post a Comment