जहाजपुर में पत्थरबाजी के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन
15 सितंबर 2024, केकड़ी- जहाजपुर में कट्टरपंथियों द्वारा मस्जिद से देव विमानों पर की गई पत्थरबाजी की घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल केकड़ी द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि इस्लामिक तत्वों द्वारा हिन्दू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने और दंगे भड़काने की साजिश के तहत की गई इन घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि बारावफात का जुलूस हिन्दू धार्मिक स्थलों के सामने से न निकले, अन्यथा प्रशासन इसके परिणाम के लिए जिम्मेदार होगा।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी ने बताया कि भीलवाड़ा के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर किले से आ रहे पीतांवर राय महाराज के विवाण पर मस्जिद से पत्थरबाजी की गई, जिसमें पांच महिलाएं सहित कुछ युवकों और क्षेत्रीय विधायक को चोट आई है। इसी दिन भीलवाड़ा के सांगानेर और बांसवाड़ा में गणेश पांडालों पर पत्थरबाजी की गई। ज्ञापन में इस प्रकार की अन्य घटनाओं का भी उल्लेख किया गया, जैसे भीलवाड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गाय की पूंछ काटकर मंदिर में फेंकने की घटना, उदयपुर में नाबालिग के माध्यम से देवराज की हत्या, और कोटा जिले के रामगंजमंडी में शिवलिंग तोड़ने की घटना।
ज्ञापन सौंपने वालों में चांदमल जैन (जिला उपाध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद), हीराचंद खूँटेटा (प्रखंड संरक्षक), महावीर सिंह भाटी (प्रखंड संरक्षक), रमेश शास्त्री (मंत्री), नवीन सोनी (नगर उपाध्यक्ष), प्रथ्वीराज, बंशी जांगिड़, रामअवतार चौधरी (प्रखंड संयोजक), अजय शर्मा, अनुराग शर्मा, सुमित सेन (नगर सुरक्षा प्रमुख), सुरेन्द्र सिंह (गो रक्षा प्रमुख), राजेंद्र चौधरी (नेता प्रतिपक्ष), अनिल राठी (मंडल अध्यक्ष), ज्ञान प्रकाश राठी, पवन राठी, सुरेश साहू (पार्षद), कैलाश चौधरी (पार्षद), सुरेश चौधरी (पार्षद), धनराज सैनी (पूर्व पार्षद), हेमराज सैनी, देवेन्द्र सिंह, गोपेन्दर सिंह, टोनी सैनी, पवन सैनी, खुशी राम चौधरी, जीतराम चौधरी, मदन चौधरी, राकेश चौधरी, महेंद्र मेघवन्शी, अभिनव वैष्णव, रमेश वैष्णव, चिंटू जोशी, राहुल टाक विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post a Comment