Header Ads

test

भारत विकास परिषद ने राजकीय विद्यालय कादेड़ा में शिक्षक दिवस पर किया शिक्षकों और छात्रों का सम्मान

5 सितंबर 2024-भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर  केकड़ी के निकट राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा में स्थाई प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन तहत शिक्षको का सम्मान किया और छात्रों का अभिनंदन। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासिन अतिथियों  के द्वारा मां भारती एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं के द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गीत वंदेमात्रम गाया गया । शाखा प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक ने बताए कि समारोह की अध्यक्षता राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय कादेड़ा के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार मीणा एवम  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कादेड़ा की कार्यवाहक प्रधानाचार्य मैना जांगिड़  ने की । शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि गुरु वंदन कार्यक्रम  के तहत 35 शिक्षकों को परिषद का दुप्पटा और तिलक लगा कर सम्मान किया एवं विद्यालय के 612 विद्यार्थियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लाने वाले एवं खेल कूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 26 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । शाखा के  सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि समारोह के दौरान विद्यालय से जुड़े स्थानीय 14 भामाशाहों का भी परिषद के द्वारा सम्मान किया। 


कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश मंत्री ने अपने उद्बोधन के माध्यम से परिषद के द्वारा किए जा रहे सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यों पर विस्तार से समझाया गया  ,प्रकल्प प्रभारी ने छात्रों को समझाया कि प्रातः जल्दी उठने और रात्रि में जल्दी सोने की आदत डालनी चाहिए एक उठते ही घर में बड़ो एवम माता पिता को प्रतिदिन प्रणाम करे और विद्यालय में प्रवेश करते ही अपने गुरुजनों को झुक कर प्रणाम करना चाहिए इनका आशीर्वाद जीवन में अवश्य ही उन्नति पथ पर बढ़ने के मदद गार साबित होता ह । भारतीय संस्कार ओर संस्कृति का महत्व बताते हुए वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी ने बताया कि परिषद द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता , राष्ट्रीय  देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिताओ में विधारतीयो को अवश्य रूप से भाग लेना चाहिए। समारोह में परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री सचिव  दिनेश वैष्णव, वित्तसचिव भगवान माहेश्वरी, प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक, एवम विद्यालय परिवार की ओर से  कृष्ण कुमार मीणा , शरद पारीक ,मैना जांगिड़ सहित विद्यालय के शिक्षक मोजूद रहे  कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी मैडम ने किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शरद पारीक ने भारत विकास परिषद का आभार प्रकट किया ।


No comments