जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए शिक्षकों का सम्मान
केकड़ी, 5 सितंबर – डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर केकड़ी में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में किया गया। समारोह में राज्य सरकार एवं निदेशालय माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के निर्देशानुसार जिला और ब्लॉक स्तर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों का अभिनंदन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि होनहार सिंह राठौड़, प्रधान पंचायत समिति केकड़ी थे, जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल राठी, शहर भाजपा मंडल अध्यक्ष केकड़ी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, एससीबीईओ भिनाय भंवरलाल जाट, पीएम विद्यालय के संस्था प्रधान कालूराम सामरिया और शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष महेश शर्मा समारोह में मौजूद थे।
जिला स्तर पर सम्मानित शिक्षकों में
1. अर्जुन खटीक, अध्यापक, रा.उ.मा. विद्यालय, भिनाय
2. हरीश कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षक, रा.उ.मा. विद्यालय, गुढ़ा खुर्द
3. मोहम्मद सलीम मंसूरी, व्याख्याता, रा.उ.मा. विद्यालय, सिंगावल
इन शिक्षकों को ₹11,000 नकद, शॉल, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
ब्लॉक स्तर पर सम्मानित शिक्षकों में:
1. रामधन कुमावत, अध्यापक, जाल का खेडा
2. शाबाना बानो, अध्यापिका, रा.उ.प्रा. विद्यालय, मण्डा
3. हरिनारायण बीदा, अध्यापक, रा.बा.उ.मा. विद्यालय, केकड़ी
इन शिक्षकों को ₹5,100 नकद, माला, प्रशस्ति पत्र और अन्य स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके अलावा, समारोह में स्थानीय विद्यालयों के संस्था प्रधान राधेश्याम कुमावत (राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी), अशोक जेतवाल (एमजीजीएस पायलट स्कूल केकड़ी), हेमन पाठक (रा.बा.उ.मा. विद्यालय केकड़ी), जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय माध्यमिक व प्रारम्भिक शिक्षा केकड़ी के स्टाफ और कई अन्य शिक्षक व शिक्षकाएं उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में, जिला शिक्षा अधिकारी शर्मा ने सभी शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए बधाई दी और उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार भांबू ने किया।



Post a Comment