जय राजपुताना संघ की अनूठी पहल: समाज की कमजोर क्षत्राणियों के लिए पेंशन योजना
केकड़ी, 21 सितंबर: जय राजपुताना संघ द्वारा संचालित 'क्षत्राणी कल्प योजना' के तहत आज सावर तहसील के घटियाली पंचायत के एक गाँव में आर्थिक रूप से कमजोर क्षत्राणियों के लिए पेंशन योजना की शुरुआत की गई। संघ की महिला प्रभारी सरोज कँवर पीपलाज ने बताया कि यह योजना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह रेटा की प्रेरणा से शुरू की गई है, जिसका उद्देश्य जरूरतमंद क्षत्राणियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है।
समारोह में उपस्थित नव निर्वाचित क्षत्रिय सभा केकड़ी के अध्यक्ष गोपाल सिंह कादेडा ने कहा, "जय राजपुताना संघ और समाज सदैव क्षत्राणियों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।" इस योजना के माध्यम से कई क्षत्राणियों को पेंशन का लाभ मिल रहा है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा। इस अवसर पर रणजीत सिंह सावर, गजराज सिंह बिसूँदनी, भानू प्रताप सिंह बिसूँदनी, भँवर सिंह, जसमेंद्र सिंह, नन्द सिंह और गिरिराज सिंह घटियाली सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment