मरम्मत कार्य के चलते 22 अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति में रुकावट
कल मंगलवार 22 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक 11 के.वी. माइको लीडर लाइन की आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत का कार्य किया जाएगा। सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि इस मरम्मत कार्य के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत आपूर्ति बंद रहने वाले प्रमुख क्षेत्र निम्नलिखित हैं: काजीपुरा, जगदम्बा कॉलोनी, महावीर नगर, राजपुरा रोड, बोहरा कॉलोनी, सापदा रोड चौराहा, दण्ड का रास्ता, सिन्धी कॉलोनी, जनता कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज, घोषी मोहल्ला, जूनियाँ गेट, इन्द्रा कॉलोनी, जयपुर रोड, अरिहन्त मार्केट, आदर्श कॉलोनी, चौधरी कॉलोनी, कृषि मंडी, माइको टॉवर और अहिंसा नगर। विद्युत आपूर्ति बाधित होने के कारण नागरिकों को असुविधा हो सकती है, और उन्हें अपने कार्यों की योजना पहले से बना लेनी चाहिए।
.jpeg)
Post a Comment