विद्युत लाइनों के रखरखाव और राजस्व वसूली पर जोर, केकड़ी में अधिकारियों को दिए गए निर्देश
केकड़ी - आज अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की वृत स्तरीय समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता एफ. आर. मीणा की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस बैठक में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को बढ़ावा देने, कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने और दीपावली से पहले सभी लंबित घरेलू कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों को राजस्व वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने, विद्युत छीजत कम करने, और दीपावली के मद्देनज़र विद्युत लाइनों के मेंटनेंस का कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए। इसके साथ ही जले हुए ट्रांसफार्मर, खराब मीटरों को तुरंत बदलने और उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने पर जोर दिया गया। इस बैठक में अधिशासी अभियंता अरुण जांगिड़, लेखाधिकारी अनुप मेनन, और विभिन्न उपखंडों के सहायक अभियंता, सहायक राजस्व अधिकारी तथा कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।


Post a Comment