Header Ads

test

केकड़ी बस स्टैंड स्थित जनरल स्टोर में चोरी की वारदात का 24 घंटे में खुलासा: केकड़ी पुलिस ने आरोपी को दबोचा

केकड़ी शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा द्वारा जिला केकड़ी के सभी थानाधिकारियों को चोरियों की घटनाओं पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इन निर्देशों का पालन करते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के मार्गदर्शन में एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें केकड़ी शहर थाना अधिकारी कुसुमलता और उनकी टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर एक चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया।


26 अक्टूबर 2024 को नारायण नामक व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसकी झुलेलाल शू एंड जनरल स्टोर की दुकान में चोरी हो गई है। रात 1 बजे दुकान बंद करने के बाद जब वह सुबह 5 बजे वापस आया, तो उसने देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं और गले में रखे 25,000 रुपये चोरी हो चुके हैं। रिपोर्ट दर्ज होते ही थानाधिकारी ने घटनास्थल के आस-पास के 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। जांच के दौरान रमेश साहु नामक व्यक्ति का संदेहास्पद तरीके से बस स्टैंड पर घूमते हुए सीसीटीवी में कैद हुआ।


संदिग्ध रमेश साहु को डिटेन किया गया और पूछताछ के दौरान उसने दुकान के ताले तोड़कर चोरी करने की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से चोरी की रकम भी बरामद की गई। बताया गया कि रमेश साहु नशे का आदी है और अपनी लत को पूरा करने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

गिरफ़्तारी और पुलिस टीम की सराहना

गिरफ्तार आरोपी रमेश साहु, 27 वर्ष, निवासी काजीपुरा, केकड़ी का रहने वाला है। इस सफलता में थानाधिकारी कुसुमलता और उनके सहयोगी रामफुल, कालूराम, राजेन्द्र आचार्य, राकेश कुमार, और शुभकरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

No comments