केकड़ी में आयुर्वेद विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
केकड़ी- 27 अक्टूबर 2024: आरोग्य सप्ताह के तहत आज केकड़ी के राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय सम्बद्ध राजकीय आयुर्वेद योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिवकांत शर्मा ने भगवान धन्वंतरि के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया।
शिविर में डॉ. रंजना जैन, डॉ. ऋचा परमार, डॉ. प्रीति भट्ट, वरिष्ठ कम्पाउंडर राजकुमार लौहार, पवन कुमार पाठक, मनोज टेलर, सुमित्रा पारीक, शैलेन्द्र जोशी, और मुकेश नागर ने अपनी सेवाएं दीं। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया और विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया।
विशेष रूप से, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के वरिष्ठ कम्पाउंडर राजकुमार लौहार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। आयुर्वेद दिवस (धन्वंतरि जयंती) के अवसर पर 29 अक्टूबर 2024 को जयपुर में राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग द्वारा उन्हें इस सम्मान से नवाज़ा जाएगा।
Post a Comment