Header Ads

test

केकड़ी में जिला स्तरीय दिव्यांग मेडिकल एवं फंक्शनल असेसमेंट कैंप का सफल आयोजन, 276 बच्चों का पंजीकरण

शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश एवं जिला कलेक्टर श्वेता चौहान के निर्देशानुसार जिले के केकड़ी, सावर, सरवाड एवं भिनाय ब्लॉक के दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट कैंप राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित किया गया। इस कैंप में विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से संबंधित जांच एवं रोडवेज, रेलवे, अंग उपकरण के प्रमाण पत्र बनाए गए। जिला कलेक्टर ने स्वयं प्रत्येक चिकित्सा टीम, रोडवेज, रेलवे, एवं एलिम्को के पास जाकर कैंप की गतिविधियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकाधिक बच्चों को इस कैंप का लाभ दिलाने के निर्देश दिए।


इस आयोजन में कुल 276 दिव्यांग बच्चों का पंजीकरण किया गया, जिसमें से 152 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 116 रोडवेज पास, 25 रेलवे पास, और 46 बच्चों को अंग उपकरण के लिए चयनित किया गया। कैंप में एनसीसी के 20 बालकों ने भी भाग लिया, साथ ही केकड़ी जिले के समस्त विशेष शिक्षक एवं संदर्भ व्यक्ति जैसे सोमेश्वर गौड़, कुलदीप मीना, शिवचरण, अनिल स्वर्णकार, राजेश शर्मा, जोधराज भाटी, चंद्रशेखर चौधरी एवं विकास शर्मा भी उपस्थित रहे।


इस दौरान अजमेर से सीडीईओ जगनारायण जी व्यास, डीसी दिनेश सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक, केकड़ी, गोविंद नारायण शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु जी शर्मा, बीसीएमएचओ अनुज एवं संजय, स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य  हेमन पाठक, PM SHREE राउमावि केकड़ी के संस्था प्रधान  कालूराम सांवरिया, एनसीसी प्रभारी हरिराम सोलंकी एवं समाज कल्याण विभाग के इंद्रजीत चंदोलिया उपस्थित रहे।





No comments