एम एल डी के 28 खिलाड़ी राज्य स्तरीय विद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे
श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के संयोजन में 68वीं जिला स्तरीय तीरंदाजी 17 व 19 वर्षीय छात्र-छात्रा तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि केकड़ी जिले की प्रतिभागियों ने भाग लिया था 17/19 वर्षीय छात्रा वर्ग में 16 छात्राए, 17/19 वर्षीय छात्र वर्ग में 15 छात्र कुल 31 प्रतिभागी इंडियन व रिकर्र राउंड में यह खिलाड़ी तीरन्दाजी प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नीमराणा कोटपूतली अलवर में केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे,अनिरुद्ध दूबे और प्रधानाचार्य ने राज्य स्तर पर जाने वाले तीरंदाजी के खिलाड़ियों और दलाधिपति शा. शि.हनुमान मेघवंशी, दलप्रशिक्षक शा. शि.सद्दाम हुसैन, दल प्रभारी शा. शि. गिरराज पारीक, अनुपमा पारीक, गोविंद खखर, मोनिका महेश्वरी, अभिषेक शर्मा, पीतांबर सिंह, और छोटू लाल खटीक आदि को तिलक लगाकर, माला पहनाकर राज्य स्तर के लिए प्रस्थान किया और विजय श्री की शुभकामनाएं दी।
Post a Comment