लायंस क्लब केकड़ी ने 51 जरूरतमंद को कराया भोजन
लायंस क्लब केकड़ी ने 51 जरूरतमंद को भोजन कराया केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के तत्वाधान में सेवा सप्ताह के तहत तीसरे दिवस जरूरतमंद भूखे लोगों को 51 महानुभावों को भोजन करवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया प्रोजेक्ट अध्यक्ष लाइन संजय जैन ने कहा कि जरूरतमंद को भोजन कराना हम सभी का कर्तव्य है इसी क्रम में प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याती सचिव निरंजन चौधरी कोषाध्यक्ष भागचंद मुंद्रा लायन जगदीश फतेहपुरिया क्षेत्रीय अध्यक्ष लाइन मुरारी गर्ग लायन दिनेश गर्ग, लायन अनिल बंसल
सहित कई सदस्यों उपस्थित थे
Post a Comment