केकड़ी जिला बचाओ आंदोलन: विधायक शत्रुघ्न गौतम के आश्वासन पर धरना स्थगित
केकड़ी जिला को यथावत रखने की मांग को लेकर चल रहे जिला बार एसोसिएशन के धरने को विधायक शत्रुघ्न गौतम के आश्वासन के बाद धरना स्थगित कर दिया गया है। विधायक गौतम ने जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों और केकड़ी की जनता को आश्वस्त किया कि राजस्थान में हाल ही में बने 17 नए जिलों में से किसी भी जिले की सीमा में बदलाव नहीं होगा और केकड़ी जिला यथावत रहेगा।
गौतम का आश्वासन: 'जरूरत पड़ी तो पैदल जयपुर चलने को तैयार'
विधायक गौतम ने कहा कि यदि किसी जिले की सीमा का विस्तार हुआ तो सबसे पहले केकड़ी जिले की सीमा का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि केकड़ी जिले को यथावत रखने के लिए वे 25 हजार लोगों के साथ पैदल जयपुर जाने के लिए तैयार हैं। विधायक ने जिला बार एसोसिएशन को यह भी आश्वासन दिया कि वे केकड़ी की जनता की भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़े रहेंगे।
गौतम का महाभारत से संदर्भ: चुनावी जिलों पर निशाना
शत्रुघ्न गौतम ने राज्य की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "जो महाभारत में द्रोपदी को आखिरी दांव पर लगाया गया था वैसा ही इन नेताओं ने जनता के साथ किया। उन्होंने चुनाव जीतने के लिए जिले बनाए। पांच साल तक जनता के बीच जाने की बजाय जिलों की राजनीति के जरिए अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश की।" जिले बनाने का निर्णय तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए लिया गया था।
पूर्व विधायक पर तीखा हमला
गौतम ने पूर्व विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो अपने आप को राजस्थान का सबसे बड़ा नेता मानते थे, वे देवली को केकड़ी जिले में क्यों नहीं मिला पाए। उन्होंने सवाल किया कि जब देवली और शाहपुरा जैसे क्षेत्र इतने करीब थे, तो उन्हें केकड़ी जिले का हिस्सा क्यों नहीं बनाया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अगर चार विधानसभा क्षेत्रों और 10 लाख की जनसंख्या वाले जिले बनाए जाते, तो केकड़ी की यह स्थिति नहीं होती। "अगर जिले को ठीक से स्थापित किया गया होता, तो आज इसके अस्तित्व पर सवाल नहीं उठता।
समर्थन के लिए जनता का आभार
धरना स्थगित होने के बाद बार एसोसिएशन ने उन सभी संगठनों का धन्यवाद व्यक्त किया जिन्होंने इस आंदोलन का समर्थन किया। खास तौर पर केकड़ी की जनता और व्यापारिक वर्ग का आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने दो दिन का स्वेच्छिक बंद रखा।
फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी
जिला बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में केकड़ी जिले पर कोई भी संकट आता है तो वे जनता के सहयोग से फिर से उग्र आंदोलन करेंगे। एसोसिएशन ने कहा कि केकड़ी जिले को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
Post a Comment