Header Ads

test

जनसुनवाई में 32 शिकायतें दर्ज, जिला कलेक्टर ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

केकड़ी, 17 अक्टूबर। अक्टूबर माह के तृतीय गुरूवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई को वीसी के माध्यम से मुख्य सचिव राजस्थान सरकार सुधांश पंत ने सभी जिला कलक्टर्स एवं अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आमजन के सभी परिवादों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारित किया जाए। ताकि आमजन का सरकार में भरोसा बना रहे। वीसी में कृषि विभाग के सचिव राजन विशाल ने कहा कि सभी जिला कलक्टर्स रबि की फसल बुवाई के दौरान उवर्रकों का उचित प्रबंधन कर किसानों को खाद्य उपलब्ध कराने के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परिवेदनाओं का संतोषजनक एवं शीघ्र निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 90 से 180 दिन के सभी प्रकरणों का त्वरित रूप से गुणवत्तपूर्ण निस्तारण कर उन्हें शून्य किया जाए।


जनसुनवाई के दौरान नगर परिषद में नाली निर्माण कार्य करवाने, पेयजल समस्या , क्षतिग्रस्त सड़क दुरुस्त करवाने, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलवाने, अतिक्रमियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने, अवैध रूप से नाली निर्माण कर नाली रोकने, नलों में पानी नहीं आने, पट्टा आवंटित करवाने, बिजली के बिल का निस्तारण करवाने , अतिक्रमण हटवाने, रास्ता खुलवाने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने, सीमाज्ञान करवाने, सहित कुल 32 प्रकरण प्राप्त हुए।


इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र नेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया, उपखंड अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र हेमानी , ब्लॉक विकास अधिकारी दिशि शर्मा , अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी भीम सिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विक्रम सिंह गुर्जर, एलडीएम राजेश परमार, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय शर्मा ,  सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments