Header Ads

test

केकड़ी में 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन: 1469 खिलाड़ियों ने लिया भाग

18 अक्टूबर 2024 केकड़ी- 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता  14,17 ब 19 वर्ष छात्र-छात्रा वर्ग का आयोजन राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी के खेल मैदान में हुआ । इस खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण जी शर्मा विशिष्ट अतिथि मनोज कुमावत पार्षद केकड़ी कैलाश चौधरी पार्षद केकड़ी थे अध्यक्षता प्रतियोगिता के संयोजक राधेश्याम कुमावत प्रधानाचार्य राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी ने की सह संयोजक श्रीमती रुक्मण कंवर खंगारोत उपस्थित रहे। उद्घाटन की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि गोविंद नारायण जी शर्मा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग तरह के खेलों का आयोजन होगा ।


प्रतियोगिता हेतु 19 वर्ष में मार्शल अरविंद अग्रवाल 17 वर्ष में गिरधर सिंह राठौड़ व 14 वर्ष में सुभाष बिरजानिया थे वहीं तकनीकी सलाहकार 19 वर्ष देवकरण चौधरी व्याख्याता शारीरिक शिक्षक 17 वर्ष में प्रकाश चंद आचार्य वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक 14 वर्ष राजेंद्र प्रताप सिंह शारीरिक शिक्षक को नियुक्त किया गया है। ज़िला खेल प्रभारी अधिकारी सत्यनारायण चौधरी ने प्रतियोगिता में नियुक्त सभी निर्णायकों को निष्पक्ष निर्णय हेतु निर्देशित किया ।विशिष्ट अतिथि पार्षद मनोज कुमावत ने केकड़ी के विधायक के शत्रुघ्न गौतम की खेलों व खिलाड़ियों के प्रति उत्साहवर्धन की भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वर्ष विधायक ने खेलों में सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है प्रतियोगिता में ज़िले को 167 विद्यालयों के लगभग 1469 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं । समारोह में अशोक भांबू सुरेश आचार्य हरिनारायण बिदा रामधन कुमावत सत्यनारायण शर्मा चंद्रकांत कुमावत ओमप्रकाश जैन रतन लाल जाट सहित सभी शारीरिक शिक्षकों को सहयोग रहा।


No comments