केकड़ी में आवश्यक विद्युत रखरखाव के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
केकड़ी, 18 अक्टूबर 2024: कल शनिवार को केकड़ी के 33/11 के.वी. ग्रिड सब स्टेशन (शहरी) और रिको केकड़ी में आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाएगा। यह कार्य सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:30 बजे तक चलेगा, जिसके चलते कई क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस बिजली कटौती का असर जगदीश पुरा, कल्याण कॉलोनी, चन्द्रप्रभु नगर, राजकीय चिकित्सालय, अजमेर रोड, बोहरा कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, राजपुरा रोड, जुनियां गेट, जयपुर रोड, भैरू गेट, ब्यावर रोड, सावर रोड, अजमेरी गेट, कटला मस्जिद, खिडकी गेट, सरसड़ी गेट, रिको एरिया केकड़ी, नर्सिंग कॉलेज नायकी, ग्राम मेवदा कलां, एकलसिंहा, सरसड़ी, उगान खेडा, और उगाई जैसे क्षेत्रों में पड़ेगा।
सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने इस दौरान इन सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक बंद रहेगी। विद्युत विभाग ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे इस असुविधा के लिए सहयोग करें और अपनी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर लें ताकि इस समयावधि में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
.jpeg)
Post a Comment