मरीजों और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश: जिला कलक्टर श्वेता चौहान का सावर दौरा
केकड़ी , 18 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्वेता चौहान शुक्रवार को सावर ब्लॉक के दौरे पर रही। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजकीय व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने सावर बालक के ग्राम टाकावास स्थित आयुर्वेद औषधालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता के साथ ही पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने आयुर्वेदिक पद्धति से मरीजों का बेहतर उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ग्राम टाकावास स्थित आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका से केंद्र संचालन संबंधी जानकारी ली । उन्होने आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले पोषक आहार की जानकारी ली और अधिकारियों को बच्चों के आहार में पोषण और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि केंद्र पर साफ सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।
जिला कलक्टर ने ग्राम टाकावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा कक्ष में जाकर छात्र-छात्राओं से सवाल जवाब कर उनके शैक्षिक स्तर की जांच की। जिला कलक्टर ने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, मिड डे मील तथा कंप्यूटर लैब इत्यादि व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने मिड-डे मील के तहत भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने तथा विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।



Post a Comment