विधायक शत्रुघ्न गौतम ने 68वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया, 84 टीमों के 1328 खिलाड़ी हुए शामिल
केकड़ी- 68 वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय 17 व 19 वर्षीय छात्रा राज्य साॅफ्ट बाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक शत्रुघ्न गौतम के मुख्य आतिथ्य में पटेल मैदान केकड़ी में आयोजित हुआ। विधायक शत्रुघ्न गौतम ने प्रतियोगियों को अपने लक्ष्य प्राप्त करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहने हेतु प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले,जीत में घमंड नहीं करें एवं हार में निराश नहीं हो। नवरात्रि के शुभ अवसर पर छात्राओं को शक्ति स्वरूपा संबोधित करते हुए आयोजक विद्यालय एवं भामाशाहो से आग्रह किया कि प्रतिभागियों को आवास भोजन एवं आवागमन की समुचित व्यवस्था की जाए। संयोजिका एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाचार्य हेमन पाठक ने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया एवं सभी लोगों के सक्रिय सहयोग की अपेक्षा की।
समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने की। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रतिभागियों को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ खेलने एवं राजस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गोरान्वित करने का आव्हान किया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक महोदय द्वारा उद्घाटन घोषणा एवं प्रतियोगिता ध्वज का ध्वजारोहण किया। खिलाड़ी छात्रा दीपिका ग्वाला द्वारा सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलवाई गई। निदेशालय पर्यवेक्षक राधेश्याम कुमावत, तकनीकी सलाहकार सुरेन्द्र चौधरी, रमेशं चंद वर्मा, एसडीएमसी सदस्य गीता शर्मा, पूनम कंवर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की छात्राओं ने गणेश वंदना, स्वागत नृत्य, चरी नृत्य, स्टेट गाने की थीम पर सामुहिक नृत्य किया। समस्त जिलो के प्रतिभागी खिलाड़ी छात्राओं ने भव्य मार्च पास्ट प्रस्तुत कर सलामी दी। प्रतियोगिता में 84 टीमों में 17 वर्ष की 656 व 19 वर्ष की 672 कुल 1328 खिलाड़ी भाग ले रही है ।
उदघाट्न मैच जोधपुर व झुंझुनूं के बीच खेला गया ।आयोजक समिति ने जानकारी दी कि खिलाड़ियों को खेल मैदान तक लाने ले जाने हेतु नि :शुल्क बसों की सुविधा, नि: शुल्क सायंकालीन भोजन व्यवस्था भामाशाहो व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से की गई है।टीमों की आवाज़ व्यवस्था राजकीय व निजी विद्यालय,महाविद्यालय व धर्मशालाओं में की गई है ।सभी खेल राजकीय महाविद्यालय केकड़ी मैदान में संपन्न होगें। इस अवसर पर बीकानेर निदेशालय के तकनीकी सलाहकार रमेश वर्मा, सुरेन्द्र सिंह और केकड़ी साॅफ्टबाॅल के जोरावर सिंह गौड़ द्वारा भी खेल के नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान आभार प्रदर्शन संयुक्त निदेशक प्रतिनिधि एवं ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला खेल प्रकोष्ठ अधिकारी महेश शर्मा, सत्यनारायण जाट, शारीरिक शिक्षक जोरावर सिंह, मानसिंह मीणा,बिरदी चंद सैनी, कैलाश जैन आदि उपस्थित रहे। समारोह का संचालन बिहारीदान चारण, व हरिनारायण बीदा द्वारा किया गया।
Post a Comment