कोहड़ा पंचायत जनसुनवाई केंद्र पर ताले लगे, एडीएम चन्द्रशेखर भंडारी ने दिए सख्त आदेश
केकड़ी, 4 अक्टूबर। जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भंडारी ने ग्राम पंचायत गुलगांव से जनसुनवाई का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत कोहड़ा के जनसुनवाई केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत कोहड़ा स्थित जनसुनवाई केंद्र पर ताले लटके मिले।
अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भंडारी ने राज्य सरकार के जनकल्याणकारी कार्यक्रम ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने केंद्र पर अनुपस्थित कार्मिकों को तलब किया है। इसके साथ ही पूर्व जनसुनवाई में आई हुई शिकायत भी संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने की रिपोर्ट के साथ तलब किया गया । जनसुनवाई के दौरान केंद्र पर ताला लगा हुआ मिला और संबंधित अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए ।
Post a Comment