Header Ads

test

जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

केकड़ी ,24 अक्टूबर । ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुरा धाकडान में गुरुवार को जिला कलक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार परिवेदनाओं का निराकरण करें। जनसुनवाई में 20 परिवाद प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 3 परिवाद का निस्तारण किया गया । जनसुनवाई में ग्रामीणों द्वारा राजस्व, विद्युत, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, जलदाय , रसद , स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के प्रकरण दिए गए।


  जिला कलक्टर चौहान ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर ग्रामीणों की समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों में गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करते हुए आमजन को राहत दिलवाना सुनिश्चित किया जाए। वंचित पात्र को पेंशन का लाभ देने के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार आमजन को योजनाओं का लाभ दिलवाने के साथ-साथ उनकी परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी त्रिलोक राम दहिया, टोडारायसिंह उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा , सरपंच ममता सैनी , ब्लॉक स्तरीय अधिकारी , जिला स्तरीय अधिकारी सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।


No comments