Header Ads

test

दहेज के लिए प्रताड़ना और आत्महत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

जिला पुलिस केकड़ी ने दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर न्याय की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह के सुपरविजन में महिला अत्याचार से जुड़े लंबित मामलों का त्वरित समाधान एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत केकड़ी थाना क्षेत्र के एक मामले में दिव्यांशु नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


परिवादी लक्ष्मीनारायण ने अपनी बेटी अंजू की दहेज प्रताड़ना और हत्या की शिकायत पुलिस थाना केकड़ी में दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट के अनुसार, अंजू का विवाह इसी वर्ष 6 मार्च 2024 को दिव्यांशु जीनगर से हुआ था। लेकिन विवाह के कुछ समय बाद ही आरोपी दिव्यांशु पर अंजू को दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया। परिवादी के अनुसार, दिव्यांशु ने 10 लाख रुपये की मांग की और लगातार प्रताड़ना और मारपीट से तंग आकर अंजू ने 16 सितंबर 2024 को आत्महत्या कर ली। 

वृताधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के ठिकाने पर छापेमारी करते हुए दिव्यांशु को हिरासत में ले लिया। मामले की गहनता से जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतका अंजू का स्त्रीधन भी बरामद कर लिया। दिव्यांशु को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

आरोपी का विवरण: नाम: दिव्यांशु, पिता का नाम: चेतन जीनगर,उम्र: 23 वर्ष, निवास स्थान: टेलीफोन एक्सचेंज के पास, ढंड का रास्ता, सीता कॉलोनी, केकड़ी

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में सउनि रामसिंह, रमेश चंद, जीवराज, अशोक कुमार और सांवरलाल ने विशेष भूमिका निभाई। 

No comments