Header Ads

test

इंस्टाग्राम पर दोस्ती का खतरनाक अंजाम: कैफे संचालक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार, केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता

केकड़ी में एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में ए-वन कैफे संचालक भंवर सिंह राजावत की गिरफ्तारी ने जिले में सनसनी फैला दी है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार, अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचंद्र सिंह और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के नेतृत्व में, थानाधिकारी कुसुमलता की टीम ने इस मामले में त्वरित और सटीक कार्रवाई की है।


यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनकी नाबालिग पुत्री इंस्टाग्राम पर आरोपी से परिचित हुई थी। आरोपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से उसे प्रभावित किया और उसे बहला-फुसलाकर अजमेर रोड स्थित ए-वन कैफे ले गया। कैफे की पहली मंजिल पर, जहां निजी बैठने की सुविधा दी जाती थी, पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस संख्या 410/2024 के तहत जांच शुरू की।


जांच के दौरान खुलासा हुआ कि ए-वन कैफे संचालक भंवर सिंह राजावत निजी स्थान का उपयोग करके प्रेमी जोड़ों से अतिरिक्त शुल्क लेकर एकांत व्यवस्था प्रदान करता था। इसी मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने पीड़िता को वहां ले जाकर उसकी गरिमा के साथ खिलवाड़ किया। भंवर सिंह का दोष सिद्ध होने पर उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और गहन पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है।

कड़ी पुलिस कार्रवाई और टीम का समर्पण- केकड़ी पुलिस थाने की टीम, जिसमें केकड़ी शहर थानाअधिकारी कुसुमलता, तेजमल और दिनेश कुमार जैसे शामिल हैं ने इस मामले में सराहनीय कार्य किया। 


No comments