Header Ads

test

डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा: केकड़ी में सैकड़ों छात्रों को वितरित किए जाएंगे टेबलेट

केकड़ी, 16 अक्टूबर 2024। सत्र 2021-22 और 2022-23 के टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन 17 अक्टूबर 2024 को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सावर और सरवाड़ ब्लॉक के विद्यार्थी भी शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम उपस्थित रहेंगे।


जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में केकड़ी ब्लॉक के यूसीईईओ के अधीन सभी विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे। छात्रों से आग्रह किया गया है कि वे सुबह 10:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचें। इस टेबलेट वितरण का उद्देश्य विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा में सशक्त बनाना और उनकी शैक्षिक गतिविधियों में सहूलियत प्रदान करना है। शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सैकड़ों विद्यार्थी लाभान्वित होंगे और यह उनके भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा।


No comments