भील समाज ने विधायक और कलेक्टर को सम्मानित कर जताई अपनी मांगें
केकड़ी, 30 अक्टूबर 2024 - आज राजस्थान समग्र भील समाज आरक्षण मंच के तत्वावधान में भील समाज की ओर से केकड़ी के विधायक शत्रुघ्न गौतम और जिला कलेक्टर श्वेता चौहान का अभिनंदन किया गया। भील समाज के सदस्यों ने विधायक को माला पहनाकर मिठाई खिलाई और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर समाज की प्रमुख मांगों को विधानसभा में उठाने का आग्रह भी किया गया। वहीं जिला कलेक्टर को भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छह तहसीलों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सत्यनारायण भील बोगला, जिला उपाध्यक्ष मुकेश भील देवगांव, राकेश भील आलोली सावर, जिला सलाहकार समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार भील बोगला, जिला प्रचार मंत्री दिनेश कुमार भील सापुणंदा, जिला सदस्य रमेश भील बोगला, सरवाड़ तहसील सचिव सावर लाल अरणिया, महिला जिलाध्यक्ष मीरा भील भिनाई, और अन्य समाज के प्रमुख लोग शामिल थे।
Post a Comment