Header Ads

test

केकड़ी के प्रबोधक आचार्य एवम सोनी ने जरूरतमंद परिवारों को दीपावली पर वस्त्र वितरित किए

30-10-24- आज छोटी दीपावली के अवसर पर केकड़ी जिले की झुग्गी बस्तियों में छोटे बच्चो, महिलाओ और पुरुषो को वस्त्र वितरित किए गए। सामाजिक सरोकार के तहत केकड़ी जिले के समाजसेवी प्रबोधक धर्मचंद आचार्य एवम ऋषि राज सोनी ने जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र वितरित किए। बच्चो ने उनके पसंद के वस्त्र पाकर खुशी महसूस की। महिलाओ और पुरुषो को उनके पसंद के वस्त्र मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आचार्य ने बच्चो को शर्ट, पेंट,महिलाओं को साड़ी, चुनरी, सलवार सूट और पुरुषो को शर्ट और पेंट वितरित किए गए। 


आचार्य लगभग दस वर्षो से जरूरतमंद परिवारों को अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर लोगो की सेवाएं कर रहे हैं केकड़ी जिले के निवासी धर्मचंद आचार्य वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलोदी पंचायत समिति गंगरार जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान में प्रबोधक लेवल 2हिंदी के पद पर कार्यरत हैं। देश व विदेश के अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर केकड़ी, अजमेर, शाहपुरा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में अपनी सेवाए दे रहे हैं और जरूरतमंद लोगों की सेवाएं कर रहे हैं।


No comments