Header Ads

test

एम एल डी में कक्षा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

केकड़ी- श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान द्वारा संचालित श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी में आज कक्षा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी भैया बहनों ने रंग-बिरंगे  कलर में दीपक और थाली  सजायी तथा रंगोली बनाकर कक्षाओं को सजाया गया कक्षा 6 से 12 वीं तक के भैया बहनों ने अपनी अपनी कक्षा की स्वच्छता तथा साज सज्जा कि गयी।


इस प्रतियोगिता में प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक और संगीता कुमावत के द्वारा प्रत्येक कक्षा का निरीक्षण किया गया इस निरीक्षण के दौरान प्रथम स्थान कक्षा 7 वीं छात्राओं ने , द्वितीय स्थान 11वीं कला वर्ग के छात्र-छात्राओं ने और तृतीय स्थान12 वीं कला वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्राप्त किया कक्ष निरीक्षक के पश्चात सचिव  चंद्र प्रकाश दुबे द्वारा मां लक्ष्मी के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कक्षा के भैया बहनों को पुरस्कार दिया गया विकास सिंह शक्तावत ने धन की देवी लक्ष्मी कि कहानी सुनाइ, संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान श्रीराम जब लंकापति रावण का वध करके माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस लौटे तो उस दिन पूरी अयोध्या नगरी दीपों से सजी हुई थी. कहते हैं कि भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई जाती है. हर नगर हर गांव में दीपक जलाए गए थे प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि दीपावली की रात वह दिन है जब लक्ष्मी ने अपने पति के रूप में विष्णु को चुना और फिर उनसे शादी की। लक्ष्मी के साथ-साथ भक्त बाधाओं को दूर करने के प्रतीक गणेश; संगीत, साहित्य की प्रतीक सरस्वती; और धन प्रबंधक कुबेर को प्रसाद अर्पित करते हैं कुछ दीपावली को विष्णु की वैकुण्ठ में वापसी के दिन के रूप में मनाते है। अंत में सचिव,प्रधानाचार्य एवं आचार्य दीदियो ने माता लक्ष्मी जी की आरती की एवं शांति मंत्र का उच्चारण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया।


No comments