पटेल आदर्श विद्या निकेतन में गांधी और शास्त्री जयंती पर स्वदेशी सप्ताह का समापन
केकड़ी स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर स्वदेशी सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वंदना सभा में प्रबंध समिति सह सचिव राधा माहेश्वरी और पूर्व अभिभावक जगेश्वर शर्मा द्वारा महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया गया।
प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया कि इस अवसर पर राधा माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में स्वदेशी वस्तुओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग कर हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बना सकते हैं और देशभक्ति की भावना को प्रकट कर सकते हैं। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। नितेश धाकड़, रुद्र प्रताप सिंह, हिमांशु प्रजापत, दीपा कुमारी और भूमि शर्मा ने गांधीजी द्वारा चलाए गए विभिन्न आंदोलनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह में स्वदेशी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य राजेंद्र कुमावत ने किया।
Post a Comment