Header Ads

test

प्रतिभावान छात्रों को टेबलेट वितरण, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने किया सम्मानित

केकड़ी, 17 अक्टूबर 2024 – आज केकड़ी के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के 528 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक शत्रुघ्न गौतम मौजूद रहे, जबकि जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने अध्यक्षता की।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में एसडीएमसी के सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, पार्षद मनोज कुमावत और धनराज कच्छावा भी उपस्थित रहे। विधायक गौतम ने अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में उच्च लक्ष्य रखने और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों से डिजिटल शिक्षा के महत्व को समझते हुए टेबलेट का सही उपयोग करने की अपील की।


कार्यक्रम के दौरान केकड़ी ब्लॉक के 260, सरवाड़ ब्लॉक के 130 और सावर ब्लॉक के 138 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। यह सम्मान उन्हें शिक्षा सत्र 2021-22 और 2022-23 में कक्षा 8, 10, 12, प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए दिया गया।


मीडिया प्रभारी पारस जैन ने जानकारी दी कि विधायक गौतम ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि केकड़ी, सरवाड़ और सावर ब्लॉक के कक्षा 8 से 12 तक के उन छात्रों, जिन्होंने 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें भविष्य में अपने अभिभावकों के साथ सम्मानित किया जाएगा।


कार्यक्रम में कक्षा 12 की छात्रा निहारिका राठौड़ ने विधायक गौतम का स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और भजन 'मेरे घर राम आए हैं' से हुई, जिसने माहौल को भक्ति-भाव से भर दिया।




इस कार्यक्रम में सीबीईओ केकड़ी विष्णु शर्मा, सीबीईओ सावर कविता मौर्य, एसीबीईओ सरवाड़ सत्येंद्र आचार्य, यूसीईईओ कालूराम सामरिया, प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल, जिला खेल अधिकारी महेश शर्मा, सत्यनारायण चौधरी और हेमंत पाठक सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्य बिहारी दान चारण ने किया और अंत में विष्णु शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।













No comments