Header Ads

test

मिड डे मील राशि भुगतान में देरी पर केकड़ी में शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जिलाध्यक्ष महेश शर्मा एवं उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ के संयुक्त नेतृत्व में मिड डे मील की राशि के भुगतान की मांग को लेकर जिला कलक्टर कार्यालय में प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इससे पूर्व कार्यकर्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में एकत्रित हुए, जहां से रैली के रूप में जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और जिला कलक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आक्रोशित शिक्षक कार्यकर्ताओं ने कार्यालय में जमकर नारेबाजी की। 


उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि संगठन द्वारा पूर्व में भी कई बार पोषाहार के भुगतान को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से आग्रह किया गया था लेकिन फिर भी एक अप्रेल से लेकर आज दिनांक तक केकड़ी जिले के सभी विद्यालयों को एमडीएम की राशि का भुगतान नही किया गया। उपशाखा मंत्री भागचन्द लखारा ने बताया कि जिलेभर की सरकारी स्कूलाें में विद्यार्थियों के लिए पोषाहार बनाने वाली कुक कम हेल्पर शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते आर्थिक परेशानी का सामना कर रही हैं। दीपावली का त्यौहार भी नजदीक है फिर भी इन्हें अप्रेल से लेकर सितम्बर तक के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है और अक्टूबर भी बीतने के कगार पर है जिसके कारण इनके घराें में चूल्हा तक जलाना मुश्किल हाे रहा है। सरकार की ओर से कुक कम हेल्पर को मात्र 2143 रुपये मानदेय दिया जाता है, जो भी उन्हें समय पर नहीं मिलता। वार्ता के दौरान जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव, विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़, जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली एवं जिला उप सभाध्यक्ष मोजेन्द्र सिंह राव ने भी अपने सुझाव दिए। 


कुक कम हैल्पर को शिक्षा सत्र में दस माह का ही मानदेय मिलता है। दीपावली के अवकाश एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पोषाहार नहीं बनने पर मानदेय नहीं मिलता है। कुक कम हैल्पर का काम प्रतिदिन बच्चों के लिए मिड डे मील मैन्यू के अनुसार पोषाहार तैयार करना है। बच्चों की तादाद के अनुसार उक्त पोषाहार बनता है। अमूमन इसको बनाने में कुक कम हैल्पर को तीन से चार घंटे लगते हैं जबकि मानदेय अब तक मात्र 2143 रुपये ही है। 


इस अवसर पर अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाशचन्द जैन, शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि मदनमोहन परेवा, सभाध्यक्ष गोपाल लाल रेगर, बिहारीदान चारण, कैलाश चन्द सोनी, वीरेन्द्र सोनी, ईद मोहम्मद, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री रामबाबू स्वर्णकार, संजय वैष्णव, हरिनारायण बीदा, दिनेश कुमार वैष्णव, पृथ्वीराज सिंह राठौड़, शीलू राजावत, सोनू कुमावत, ऋषिराज सोनी, शुभकरण मीणा, रामनिवास कुमावत, धर्मराज वैष्णव, प्रधान जाट एवं देवीशंकर वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments