Header Ads

test

अजमेर विद्युत वितरण निगम के केकड़ी कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना पर जोर

केकड़ी, 25 अक्टूबर 2024 – आज केकड़ी जिला मुख्यालय स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के कार्यालय में अधीक्षण अभियंता (पवस), एफ.आर. मीणा की अध्यक्षता में वृत स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य केकड़ी वृत के अंतर्गत चल रहे विभिन्न योजनाओं और कार्यों की समीक्षा करना था। बैठक में केकड़ी, सरवाड़, सावर व भिनाय उपखंडों के अभियंताओं ने भाग लिया।


अधीक्षण अभियंता एफ.आर. मीणा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को प्रोत्साहित करने, कृषि कनेक्शनों को प्राथमिकता से जारी करने और दीपावली से पूर्व सभी लंबित घरेलू कनेक्शनों को जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व वसूली शत प्रतिशत प्राप्त करने, विद्युत छिजत कम करने और दीपावली के दृष्टिगत विद्युत लाइनों का मेंटनेंस करने के साथ-साथ उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र समाधान करने पर भी जोर दिया।


बैठक में मुकेश मीणा, सहायक अभियंता (पवस), केकड़ी, एम.एन. मंसुरी, सहायक अभियंता (पवस), सरवाड़, ब्रिजेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (पवस), सावर, और अरिहंत जैन, सहायक अभियंता (पवस), भिनाय मौजूद रहे। एफ.आर. मीणा ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दीपावली से पहले सभी कार्य प्राथमिकता से पूरे किए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को त्योहार के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो।


No comments