Header Ads

test

विद्युत आपूर्ति बाधित: दीपावली पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते कल कई क्षेत्रों में बिजली कटौती

केकड़ी: 23 अक्टूबर 2024 को दीपावली पूर्व विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके कारण सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता मुकेश मीणा के अनुसार, यह रखरखाव कार्य 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन प्रान्हेडा, सांपला, और कादेड़ा से जुड़े गाँवों में किया जाएगा। इसके तहत प्रभावित क्षेत्रों में खवास, भराई, भीमडावास, बीरवाडा, कादेडा पीपलाज और सांपला के गाँव शामिल हैं।


इसके साथ ही केकड़ी शहर के 11 केवी भैरू गेट फीडर से जुड़े प्रमुख स्थान जैसे ब्यावर रोड चौराहा, प्राइवेट बस स्टैंड, कोटा रोड, गोपाल पेट्रोल पंप, कादेडा रोड चौराहा, कुम्हारों की गली, कादेडा रोड, रामबाड़ी, हरिजन बस्ती, सावर रोड, महावीर नगर, मालवीय नगर, गणपति नगर, जया कॉलोनी, और दुर्गा पुरा कॉलोनी में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

No comments