खेल प्रतिभाओं ने केकड़ी में दिखाया दम, 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन
केकड़ी में आज 68वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रतनलाल जाट, जो सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक रहे हैं, उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में मुकेश कुमार सेन (प्रधानाचार्य), गिरधर सिंह राठौड़ (तकनीकी सलाहकार), श्याम कुमार सेन, राजेंद्र प्रताप सिंह, और किशन लाल जाट (शारीरिक शिक्षक) शामिल थे। अध्यक्षता प्रतियोगिता संयोजक राधेश्याम कुमावत जो प्रधानाचार्य हैं ने की।
सहसंयोजक रुक्मण कंवर खंगारोत ने जानकारी दी कि पांच दिनों तक चली इस प्रतियोगिता के सभी मैच राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में खेले गए। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन सत्यनारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता की चैंपियनशिप 14 वर्ष छात्र वर्ग में अमृतवाणी फतेहगढ़ ने जीती, जबकि 14 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि देवलिया खुर्द विजेता रहा। 17 वर्ष छात्र वर्ग में अमृतवाणी फतेहगढ़ ने और छात्रा वर्ग में भी अमृतवाणी फतेहगढ़ ने जीत दर्ज की। 19 वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि राताकोट और 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जूनिया संयुक्त विजेता रहे।
सुमन कुमारी सुवालका के निर्देशन में पिरामिड के माध्यम से नृत्य प्रस्तुति दी गई। 100 मीटर दौड़ में 14 वर्ष छात्र वर्ग में उदय सिंह (MLD केकड़ी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 200 मीटर दौड़ में संदीप चौधरी (सीपीएसएस बोराडा) ने प्रथम स्थान हासिल किया। 14 वर्ष छात्रा वर्ग में कोमल जाट (सीपीएसएस बोराडा) ने 100 और 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 17 वर्ष छात्र वर्ग में हिम्मत खाती (राउमावि लामगरा) ने 100 और 200 मीटर दौड़ में पहले स्थान पर रहे। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कविता जाट (बालिका जूनिया) प्रथम रही, और 200 मीटर दौड़ में मूमल कंवर (अमृतवाणी फतेहगढ़) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
19 वर्ष छात्र वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अर्जुन मेघवंशी (प्रिया फतेहगढ़) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि 200 मीटर दौड़ में भेरू सिंह (एमजी भिनाय) ने पहला स्थान हासिल किया। 19 वर्ष छात्रा वर्ग में 100 मीटर दौड़ में शालू कुमारी (बालिका जूनिया) और 200 मीटर में सुनीता माली (भिनाय) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर हर्डल में कृष्णा गुर्जर (देवनारायण केकड़ी) ने पहला स्थान हासिल किया। 4x400 मीटर रिले रेस में भी देवनारायण केकड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में रेखा गुर्जर (देवनारायण केकड़ी) ने प्रथम स्थान हासिल किया, और ट्रिपल जंप में पायल गुर्जर (देवनारायण केकड़ी) ने पहला स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि रतनलाल जाट ने अपने उद्बोधन में खेलों के महत्व पर जोर दिया और इस आयोजन को राज्य स्तर का आयोजन जैसा भव्य बताया। कार्यक्रम का समापन झंडा अवतरण और सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ। संयोजक राधेश्याम कुमावत ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, तकनीकी सलाहकार, कार्यालय के कर्मचारियों, विद्यालय स्टाफ और टीम प्रभारियों का आभार व्यक्त किया।



Post a Comment