भजन गायक आशाराम वैष्णव की परिवारिक परिस्थितियों पर संकट, सहयोग की अपील
भीलवाड़ा जिले के फुलियाकलां तहसील के ग्राम ईटडिया निवासी आशाराम वैष्णव जिन्हें लोग भजन गायक के रूप में भरत वैष्णव के नाम से जानते हैं इन दिनों कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। आशाराम वैष्णव के जीवन में एक के बाद एक गंभीर त्रासदियाँ घटी हैं जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत परेशान हैं।
दिसंबर माह में भरत वैष्णव के छोटे भाई का देहांत हो गया और दुखद रूप से उसी दिन 8 घंटे के भीतर उनकी माताजी का भी देहांत हो गया। इस दुख से उबरने की कोशिश कर ही रहे थे कि 29 दिनों के भीतर जनवरी माह में उनकी बड़ी बहन का भी निधन हो गया। इन लगातार हुई पारिवारिक त्रासदियों ने उन्हें गहरे मानसिक तनाव में डाल दिया है।सितंबर माह में भरत वैष्णव का एक गंभीर एक्सीडेंट हो गया जिसमें उन्हें कई शारीरिक चोटें आईं। उनके मुंह में पांच ऑपरेशन किए गए और साथ ही उनका एक हाथ और एक पैर भी टूट गया है। इन घटनाओं ने उनके शारीरिक और आर्थिक स्थिति को बहुत प्रभावित किया है। भरत वैष्णव का परिवार इन संकटों से जूझ रहा है और आर्थिक तंगी के कारण उनकी स्थिति और गंभीर हो गई है। इस कठिन समय में उनके परिवार की सहायता के लिए समाज के लोगों से अपील की जा रही है कि वे अपनी क्षमता के अनुसार सहयोग प्रदान करें।
आप आशाराम वैष्णव उर्फ भरत वैष्णव को उनके फोन नंबर 9828305871 पर संपर्क कर आर्थिक सहायता कर सकते हैं। इस सहायता से उनका परिवार इन कठिनाइयों से कुछ राहत पा सकता है और आशाराम वैष्णव अपने जीवन को फिर से पटरी पर ला सकते हैं। समाज की मदद और सहयोग से ही एक परिवार इस संकट से उबर सकता है और ऐसे समय में मानवीयता की भावना ही सबसे बड़ा सहारा होती है।
Post a Comment