10 महीने तक मिलेगा 2000 रुपए प्रति माह, राजकीय महाविद्यालयों में अध्यनरत छात्रों के लिए विशेष योजना
केकड़ी- अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए शिक्षा का होना जरूरी है लेकिन कई बार करियर में सफलता पाने के लिए छात्रों को अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रहकर पढ़ाई करनी पड़ती है। खासकर राजस्थान जैसे बड़े राज्य में जहां के छात्र कई बार उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य या शहरों में जाते हैं। उनके लिए सरकार ने एक खास योजना की शुरुआत की है। राजस्थान सरकार उन छात्रों को वित्तीय सहायता देगी जो अपनी पढ़ाई के लिए अपने घर से दूर किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं।
अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में जिला मुख्यालयों पर संचालित समस्त स्नातक, स्नातकोत्तर में शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, - विज्ञान, वाणिज्य संकाय में राजकीय महाविद्यालयों में घर से दूर रहकर अध्ययन कर रहे छात्र योजना लाभ के लिए पात्र है। छात्रों को आवास, भोजन बिजली-पानी आदि सुविधाओं के पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना में महाविद्यालय में प्रवेश दिनांक से मार्च तक 2000 रुपए प्रति माह अधिकतम 10 माह तक योजना लाभ दिया जाएगा। छात्र एसएसओ आईडी से पोर्टल पर जनाधार कार्ड के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते है ।

Post a Comment