Header Ads

test

केकड़ी से सांवलिया सेठ तक 225 किमी की अनूठी पैदल यात्रा: साधक सिर्फ नींबू पानी पर करेंगे सफर

केकड़ी में इस बार एक अनूठी पैदल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों साधक सात दिन तक पैदल चलेंगे और इस दौरान उनके आहार में केवल सुबह और शाम नींबू पानी में शहद दिया जाएगा। खास बात यह है कि यात्रा में शामिल होने वाले अधिकांश साधक 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं, जो कई गंभीर रोगों को मात देकर इतनी लंबी दूरी तय करेंगे। यात्रा के दौरान साधक कुल 225 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।


यह यात्रा केकड़ी की महेश वाटिका से 1 दिसंबर को शुरू होकर चित्तौड़गढ़ जिले में सांवलिया सेठ के दरबार में 7 दिसंबर को संपन्न होगी। इस आयोजन का संयोजन बढ़ते कदम संस्थान कर रहा है, जबकि मार्गदर्शन इंटरनेशनल संगठन साइंटिफिक स्पिरिचुअलिज्म, मेरठ के गोपाल शास्त्री का है, जो तप, सेवा और सुमिरन पर आधारित साधना के लिए जाने जाते हैं। यात्रा के लिए 116 साधकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से करीब 100 साधकों की आयु 70 वर्ष से अधिक है। यह आयोजन उपवास और साधना के माध्यम से असाध्य रोगों को दूर करने और जीवन में तपबल बढ़ाने का एक प्रयोग है। पिछले डेढ़ दशक से हर सर्दियों में आयोजित होने वाली इस यात्रा का आयोजन कोरोना के समय में बाधित हुआ था। गत वर्ष ब्रजमंडल में 84 कोस की उपवास पदयात्रा निकाली गई थी।

No comments