वैष्णव बैरागी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में गणेश विदाई और भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न
केकड़ी, 27 नवंबर- गणेश जी की बड़ी में बुधवार को केकड़ी विगत 12 नवंबर को अजमेर रोड स्थित वैष्णव बैरागी छात्रावास में वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम केकड़ी के तत्वाधान में द्वारा प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन की बुधवार को गणेश विदाई एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन समाज के हरिद्वार दास वैष्णव कजोड़ियां की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। भामाशाह सम्मान समारोह में समाज के चोखला अध्यक्ष रामनिवास दास वैष्णव भीमडावास, प्रहलाद दास वैष्णव रामपुरा, जगदीश प्रसाद वैष्णव बघेरा, चतुर्भुज दास तसवारिया ,विवाह समिति अध्यक्ष सीताराम वैष्णव सलारी, गोपाल दास वैष्णव कादेड़ा, जगदीश प्रसाद वैष्णव बासेड़ा, बालमुकुंद वैष्णव सांपला, आसाराम वैष्णव पूर्व सरपंच के अतिथि के रूप में शामिल थे।
चौमालिसा प्रथम संस्थान के सदस्यों द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग करने पर साफा बंधन एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष रामनिवास वैष्णव ने कहा कि समाज को बच्चों पर जोर देकर शिक्षा से जोड़ना होगा बिना शिक्षा के कुछ भी संभव नहीं है। शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ा सकता है। पूर्व सरपंच आसाराम वैष्णव ने भी समाज के एक जुटता पर जोर दिया। समाज के शिक्षाविद गोपाल लाल वैष्णव ने कहा कि समाज को शिक्षा के साथ व्याप्त कुरीतियों पर भी ध्यान देना होगा।बैठक में संस्थान के कोषाध्यक्ष बनवारी लाल वैष्णव ने सामूहिक विवाह सम्मेलन का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में विशेष सहयोग करने पर हर क्षेत्र के समाज बंधुओ का स्वागत सम्मान किया गया है।
गणेश विदाई समारोह के दौरान हीरालाल वैष्णव, महावीर प्रसाद, चंद्र प्रकाश वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव, सतीश कुमार वैष्णव ,प्रकाश वैष्णव, नाथूलाल वैष्णव ,विष्णु प्रसाद वैष्णव, दिनेश कुमार वैष्णव ,राजेंद्र कुमार वैष्णव, विष्णु प्रसाद, बनवारी लाल, घनश्याम वैष्णव, दिनेश कुमार वैष्णव, महावीर दास फ़ारकीया, राधा कृष्णा वैष्णव , शंकर लाल वैष्णव, राजू वैष्णव सहित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु प्रसाद वैष्णव कुंवाड़ा ने किया।


Post a Comment