Header Ads

test

केकड़ी में सोलर पैनल लगाने पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी,84 सोलर पैनल लगाए जा चुके, 3700 का लक्ष्य

केकड़ी- आज जिला कलेक्टर श्वेता चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में पी.एम. सूर्य घर योजना के अंतर्गत मकानों की छत पर सोलर पैनल लगवाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में रीको एसोसिएशन केकड़ी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सोलर पैनल लगाने के लाभ और इस योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी दी गई। बताया गया कि 1 किलोवाट पर ₹30,000, 2 किलोवाट पर ₹60,000 और 2 किलोवाट से अधिक पर ₹78,000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।


अब तक केकड़ी में 84 सोलर पैनल लगाए जा चुके हैं और कुल 3700 पैनल लगाने का लक्ष्य है। बैठक में सोलर ऊर्जा को बढ़ावा देने और इसके लाभों को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की गई। इस बैठक में एफ. आर. मीना अधिक्षण अभियंता, केकड़ी, मुकेश मीना सहायक अभियंता, केकड़ी, धनराज मीना, दीपाराम बलाई, अनिल मित्तल अध्यक्ष, रीको एसोसिएशन, ब्रजेश पारीक, अमित जैन, मुकेश नुहाल, आशुतोष सिंघल, आशीष जैन, चेतन जैन, दिनेश कुमार, वेद प्रकाश, शंकर लाल जैन और दिलीप कुमार जैन सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।


No comments