घरेलू झगड़े में हत्या, पत्नी की हत्या करने वाला 67 वर्षीय आरोपी पति गिरफ्तार
केकड़ी- 67 वर्षीय शंभू भील ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की जान ले ली। एक छोटी-सी तकरार ने इतना बड़ा रूप ले लिया कि वह हत्या तक पहुंच गई। क्या था ऐसा जिसने एक शांत से घर को अपराध का केंद्र बना दिया? सराना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार हुआ। पत्नि के साथ मारपीट कर हत्या करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ग्राम कीटाप निवासी किशन भील ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पिता शंभू भील ने उसकी मां शांति देवी के साथ मारपीट की। घटना 21 नवंबर की है जब किशन को उसके चचेरे भाई कालू ने सूचना दी कि शंभू उसकी मां को पीट रहा है। किशन जब गांव पहुंचा, तो उसकी मां बेहोश पड़ी थी और पिता गायब थे। इलाज के बाद शांति देवी की हालत थोड़ी ठीक हुई, लेकिन अगले दिन उनकी अचानक मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई- घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर सराना थानाधिकारी विजय मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए गए और तकनीकी मदद व मुखबिरों के जरिए आरोपी भाम्भु भील की तलाश शुरू की गई। कई प्रयासों के बाद पुलिस ने 67 वर्षीय भाम्भु को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी- शम्भु भील (67 वर्ष) ग्राम कीटाप का निवासी है। वह घटना के बाद से फरार था और पुलिस की सख्ती से दबाव में आया।
टीम की सराहनीय भूमिका- इस कार्रवाई में विजय मीणा, राजेंद्र, रामपाल, शिवप्रकाश, संजय, सांवरलाल, रणछोड़ और सुनील कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Post a Comment