न्यायालय परिसर में सुविधाओं की कमी, अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
केकड़ी, 26 नवंबर- न्यायालय परिसर में समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष राम अवतार मीणा और उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर श्वेता चौहान को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में न्यायालय परिसर में नव निर्मित सुलभ शौचालय को चालू कराने और गंदे पानी की निकासी के लिए समुचित व्यवस्था कराने की मांग की गई।
बार अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने बताया कि न्यायालय परिसर में पक्षकारों और अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण काफी समय पहले हो चुका है, लेकिन इसे अभी तक चालू नहीं किया गया है। इसके कारण न्यायालय में आने वाले अधिवक्ताओं, पक्षकारों, महिला पक्षकारों और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर बार एसोसिएशन ने पहले भी संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को पत्राचार किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जानकारी के अनुसार, शौचालय के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण इसे चालू नहीं किया जा सका है।ज्ञापन के माध्यम से बार एसोसिएशन ने निवेदन किया कि न्यायालय परिसर में निर्मित शौचालय को तुरंत चालू कराया जाए और पानी की निकासी के लिए उचित प्रबंध किया जाए।
इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम अवतार मीणा, उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव, मनोज आहूजा, अर्जुन सिंह शक्तावत, सूर्यकांत दाधीच, अनुराग पांडेय, भैरू सिंह राठौड़, योगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह राठौड़, मुकेश गुर्जर, रहीम गोरी, लतीफ मोहम्मद, भावेश जैन सहित अन्य अधिवक्ता शामिल थे।


Post a Comment