Header Ads

test

नेत्र फॉलो अप शिविर में निकाले चश्मे के नंबर

केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में सोलंकी परिवार द्वारा आयोजित शिविर का द्वितीय फॉलो अप शिविर में 52 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई तथा चश्मे के नंबर निकाले गए। प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति अध्यक्ष राकेश जैन, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, संजय जैन, सहकोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। 


डीडी नेत्र फाउंडेशन के डॉक्टर आकांक्षा, कंपाउंडर प्रकाश चंद  नरेंद्र लोधा एवं गिरिराज ने मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की तथा चश्मे के नंबर निकाले तथा चश्मे वितरण का समय 29 नवंबर 2024 रखा गया है। लायंस क्लब के सचिव निरंजन चौधरी ने बताया कि द्वितीय फॉलो अप शिविर में सभी मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई तथा नजर के चश्मे देने के लिए नंबर निकाले गए उसमें रामगोपाल दास बैरागी सेवानिवृत अध्यापक एवं वर्षा वैष्णव ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।


No comments