48 ओवरलोड एवं 219 बिना फिटनेस वाले वाहनों का पंजीयन किया गया निरस्त
केकड़ी, 8 नवंबर - जिला परिवहन अधिकारी दयाशंकर गुप्ता ने लगातार ओवरलोड चलने वाले 48 भारी वाहनों और बिना फिटनेस के चलने वाले 219 वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र निलंबित कर दिए हैं। अब इन वाहनों के पंजीयन प्रमाण पत्र सस्पेंड हो चुके हैं, जिसके कारण ये वाहन अब उपयोग में नहीं लिए जा सकेंगे। सभी निलंबित वाहनों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित कर दी गई है और वाहन मालिकों को इसकी सूचना भेजी जा चुकी है। इससे पहले भी, परिवहन कार्यालय द्वारा ओवरलोड चलने वाले 71 भारी वाहनों और 35 बिना फिटनेस के चलने वाले वाहनों के पंजीयन निलंबित किए जा चुके हैं।

Post a Comment