Header Ads

test

वैभवशाली जीवन त्यागकर साध्वी जीवन अपनाने वाली मुमुक्षु हर्षाली का नगर में हुआ भव्य अभिनंदन

केकड़ी, 13 नवंबर- आज नगर में जैन समाज और केकड़ी वासियों ने एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक क्षण का साक्षी बनते हुए मुमुक्षु हर्षाली कोठारी का भव्य अभिनंदन किया। रिखबचंद सोनी श्वेतांबर जैन परिवार की भांजी और कोठारी परिवार ब्यावर की सुपुत्री हर्षाली ने अपने वैभवशाली जीवन को त्यागकर साध्वी जीवन को अंगीकार करने का निश्चय किया है। इस अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा और अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।


शोभायात्रा की भव्यता

शोभायात्रा सुबह केकड़ी शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गौशाला पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में नगरवासियों और जैन समाज के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए। 


गौशाला में धर्मसभा एवं अभिनंदन

गौशाला पहुंचने पर धर्मसभा का आयोजन किया गया जिसमें जैन साध्वियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। धर्मसभा में मुमुक्षु हर्षाली के इस महान निर्णय की प्रशंसा की गई और उनके आगामी दीक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यह आयोजन न केवल जैन समाज बल्कि पूरे केकड़ी नगर के लिए गौरव का विषय बना। इस भव्य समारोह ने धर्म और साधना के प्रति नगरवासियों में नई प्रेरणा का संचार किया।


No comments