वाहनों की बैटरियां चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार
जिला केकड़ी में चोरी और नकबजनी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सावर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। रात्रि के समय खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
सावर निवासी परिवादी राजदीप सिंह शक्तावत ने पुलिस थाना सावर में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि देवली तिराहा सावर स्थित उनकी फर्म "श्री देवनारायण एंटरप्राइजेज" के सामने खड़े उनके वाहनों—पिकअप, कैम्पर, कार, जेसीबी, एलएनटी और डम्पर—से कुल 6 बैटरियां चोरी हो गईं। इस पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 176/2024, धारा 303 (2) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। थानाधिकारी सावर के नेतृत्व में गठित टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और पूछताछ की। मुखबिर की सूचना पर दो संदिग्ध—मिहिर भोज गुर्जर और पिंटू माली—को हिरासत में लिया गया। गहन पूछताछ के बाद इन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
1. मिहिर भोज पुत्र रतनलाल गुर्जर - निवासी सावर, पुलिस थाना सावर, जिला केकड़ी।
2. पिंटू पुत्र रायचंद माली - निवासी सावर, पुलिस थाना सावर, जिला केकड़ी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थानाधिकारी सावर सुमन के साथ राजेंद्र प्रसाद, महेंद्र, शिवदयाल, गोपाल चालक, और कोमल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।


Post a Comment